नयी दिल्ली, 26 जनवरी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को बहुमंजिला इमारत के भूतल पर एक घर में आग लग गई जिसमें एक बच्चे समेत छह लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर 22 मिनट पर शाहदरा इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा,''आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियों को तैनात किया गया और इसपर शाम छह बजकर 55 मिनट तक काबू पा लिया गया। घर में रखी हुई रबड़ सामग्री जैसे वाइपर और रबड़ काटने वाली मशीन में आग लग गई थी।''
उन्होंने बताया कि घर से छह लोगों को बचाया गया और उन्हें करीब के अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बचाने में कामयाब रहे। जिन्हें पीसीआर वाहन में अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चे समेत तीन लोगों को बताया। जिन लोगों को बचाया गया वे अर्धबेहोशी की हालत में थे और उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा,''पांच मंजिला में आने-जाने के लिए एकमात्र सीढ़ी थी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)