बेगूसराय, 30 मई बिहार के बेगूसराय में एक मोटर साइकिल पर सवार पर तीन लोगों को रोकने की कोशिश पर होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि लोहियानगर पुलिस थाने के बाहरी चौकी क्षेत्र के पनहास गांव में शुक्रवार रात को घटना हुई।
यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज बारिश हुई: 30 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पुलिस ने बताया कि होमगार्ड राजबर्धन रंजन गश्ती वाहन के साथ तैनात थे और उन्होंने एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों को रुकने को कहा, जिसके बाद बाइक सवारों ने गोली चला दी।
सदर पुलिस अधीक्षक राजन सिन्हा ने कहा कि रंजन के सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए।
बिचखन्ना मंझौल गांव के निवासी रंजन लोहियानगर पुलिस की बाहरी चौकी पर तैनात थे।
सिन्हा ने कहा कि रंजन को पुलिस लाइन में सलामी दी गई।
उन्होंने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY