जरुरी जानकारी | हिताची एनर्जी को मिला पावरग्रिड को 765 केवी ट्रांसफार्मर की 30 इकाइयों की आपूर्ति का ऑर्डर

नयी दिल्ली, 26 जून हिताची एनर्जी इंडिया को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 765 किलोवॉल्ट (केवी) ट्रांसफार्मर की 30 इकाइयों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

हिताची एनर्जी इंडिया ने बृहस्पतिवार को बयान में बताया कि ये ट्रांसफार्मर हिताची एनर्जी इंडिया के गुजरात के वडोदरा स्थित मानेजा में पावर ट्रांसफार्मर कारखाने में बनाए जाएंगे।

बयान में कहा गया है कि यूएचवी एसी 765 केवी ट्रांसफार्मर पावरग्रिड की सुरक्षा, विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाएंगे, जिससे बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

हालांकि, ऑर्डर के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया।

बयान में कहा गया है कि एक बार स्थापित हो जाने पर ये ट्रांसफार्मर भारत में तीन करोड़ घरों की औसत बिजली खपत के बराबर बिजली संचारित कर सकेंगे।

उच्च वोल्टेज संचरण लंबी दूरी पर बिजली के कुशल थोक हस्तांतरण को सक्षम बनाता है, जिससे नुकसान में काफी कमी आती है और परिचालन लागत कम होती है। इससे उपभोक्ताओं के लिए बिजली अधिक सस्ती हो जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)