देश की खबरें | हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया और वहां लगे एक नामपट्ट पर काला पोस्टर चस्पा कर दिया।
नयी दिल्ली, 23 जून दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया और वहां लगे एक नामपट्ट पर काला पोस्टर चस्पा कर दिया।
पिछले सप्ताह पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैंनिकों की शहादत को लेकर हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया।
हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘’वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के आक्रामक रुख के विरोध में हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने चीनी दूतावास के नामपट्ट पर ‘चीन गद्दार है, हिन्दी चीनी बाय-बाय’ लिखा पोस्टर चस्पा किया।’’
हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट से अधर में लटकी सरकारी कर्मचारियों की यह मांग, जल्द फैसले की उम्मीद नहीं.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘’किसी ने बोर्ड पर एक काला पेपर चस्पा कर दिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि दोषी व्यक्ति की पहचान की जा सके। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।’’
इस संबंध में नयी दिल्ली नगरपालिक परिषद (एनडीएमसी) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। एनडीएमसी के पास ही इस इलाके के नामपट्ट के रख-रखाव की जिम्मेदारी है।
राजधानी दिल्ली में यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकतार्ओं ने इस प्रकार विरोध जताया है है। वर्ष 2015 के मई महीने में मुस्लिम शासकों अकबर और फिरोजशाह मार्ग के नामपट्टों पर शिव सेना हिन्दुस्तान के पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे।
ब्रजेंद्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)