गुवाहाटी, 29 जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों सर्बानंद सोनोवाल और मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की तथा पूर्वोत्तर राज्य में जलमार्ग क्षेत्र के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
शर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री खट्टर से मुलाकात की।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सोनोवाल और शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित असम’ और ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने पर विस्तार से चर्चा की।’’
इसमें कहा गया कि असम में जलमार्ग क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा हुई, जिसमें जोगीघोपा में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय ‘मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स’ पार्क भी शामिल है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सर्बानंद सोनोवाल से मिलना और विकसित असम के लिए हमारे दृष्टिकोण पर चर्चा करना हमेशा खुशी की बात है।’’
उन्होंने खट्टर को असम सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र को मजबूत किए जाने, पारेषण और वितरण, घाटे को कम करने तथा नयी परियोजनाओं के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।
विज्ञप्ति के अनुसार, खट्टर ने विद्युत क्षेत्र में सरकार के प्रयासों में अपने मंत्रालय के समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘नयी दिल्ली में माननीय केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। हमने असम के विकास को गति देने के लिए असम के बिजली क्षेत्र को और मजबूत करने के तरीकों एवं इस दिशा में राज्य द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की।’’
मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बहुराष्ट्रीय कंपनी एस्सार के प्रशांत रुइया से भी मुलाकात की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY