नयी दिल्ली, तीन दिसंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को नितिन गडकरी और जे पी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई बैठकें कीं और उनके साथ राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी के साथ अपनी बैठक में शर्मा ने गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना के अलावा असम में जारी कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की।
शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करके जानकारी दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा के साथ अपनी बैठक में शर्मा ने उन्हें फरवरी में होने वाले ‘एडवांटेज असम बिजनेस समिट’ में आमंत्रित किया।
उन्होंने नड्डा को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अन्य केंद्रीय स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में राज्य द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति के बारे में भी जानकारी दी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान शर्मा ने उनके साथ ‘एडवांटेज असम बिजनेस समिट’ पर चर्चा की।
इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उन्हें ‘एडवांटेज असम बिजनेस समिट’ में आमंत्रित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)