खेल की खबरें | हिमांशु को पांच विकेट, दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 171 रन पर समेटा

इंदौर, 19 जनवरी अपना केवल तीसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे तेज गेंदबाज हिमांशु चौहान ने अपने करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया जिससे दिल्ली ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश को 171 रन पर ढेर कर दिया।

जम्मू कश्मीर के खिलाफ खराब मौसम से प्रभावित पिछले मैच में एक भी ओवर नहीं करने वाले हिमांशु ने 17 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हें मध्यम गति के गेंदबाज दिविज मेहरा (48 रन देकर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला जिससे दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 53.2 ओवर में आउट कर दिया। मध्य प्रदेश की तरफ से कप्तान शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए।

दिल्ली ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 86 रन बनाए थे। उसने सलामी बल्लेबाज सलिल मल्होत्रा (14) और जोंटी सिद्धू (12) के विकेट गंवाए। स्टंप उखड़ने के समय यश ढुल 36 और कप्तान हिम्मत सिंह 19 रन पर खेल रहे थे।

ग्रुप डी के धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में बड़ौदा ने शाश्वत रावत (नाबाद 167) और शिवालिक शर्मा (नाबाद 112) के शतकों की मदद से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 342 रन बनाए। रावत और शर्मा पांचवें विकेट के लिए अभी तक 238 रन जोड़ चुके हैं।

कटक में जम्मू कश्मीर ने तेज गेंदबाज रोहित शर्मा के पांच विकेट की मदद से ओडिशा को पहली पारी में 130 रन पर आउट कर दिया। रोहित ने 13 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए। भारतीय टीम से बाहर चल रहे उमरान मलिक ने दो विकेट हासिल किया।

जम्मू कश्मीर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बनाए थे।

देहरादून में बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह के चार विकेट की मदद से उत्तराखंड ने पुडुचेरी को पहली पारी में 204 रन पर आउट किया। पुडुचेरी की तरफ से आकाश कारगेव ने 60 जबकि पारस डोगरा ने 42 रन बनाए। उत्तराखंड ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर एक रन बनाया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)