देश की खबरें | हिमाचल: सिरमौर में हिंदू युवती और मुस्लिम युवक के ‘भागने’ के बाद पथराव, 10 घायल

नाहन (हिमाचल प्रदेश), 13 जून हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब इलाके में एक हिंदू युवती एवं एक मुस्लिम युवक के कथित रूप से घर से भागने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए।

स्थानीय हिंदू संगठन चार दिन से पांवटा साहिब कस्बे में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह ‘‘लव जिहाद’’ का मामला है। पुलिस ने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

युवती (18) के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि 19 वर्षीय युवक के कहने पर वह उसके साथ चार जून को कथित तौर पर भाग गई और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय हिंदू संगठनों के सदस्यों सहित प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नाहन से 25 किलोमीटर दूर माजरा में नाहन-पांवटा राजमार्ग को करीब एक घंटे तक बाधित किया।

सूत्रों ने बताया कि शाम को जैसे ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ मुस्लिम व्यक्ति के घर की ओर बढ़ने लगी, तो दूसरी तरफ से पथराव हुआ, जिसका जवाब प्रदर्शनकारियों ने भी पथराव से दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पथराव रोकने के लिए बल प्रयोग किया।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और कुछ पुलिसकर्मी शामिल हैं।

स्थानीय भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक सुखराम चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि लाठीचार्ज में हिंदू संगठनों की महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए।

उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर ‘‘लव जिहाद का जवाब पीड़ित के परिवार पर लाठीचार्ज करके’’ देने का आरोप लगाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)