देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार बेरोकटोक आवाजाही की अनुमति दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, 16 सितम्बर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में लोगों की बेरोकटोक आवाजाही की अनुमति दे दी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अंतरराज्यीय आवाजाही खोलने का फैसला किया क्योंकि अन्य सभी राज्य पहले ही ऐसा कर चुके हैं।

यह भी पढ़े | Onion Export Ban: प्याज से निर्यात बैन हटवाने में जुटे महाराष्ट्र के राजनीतिक दल, शरद पवार के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र से की ये मांग.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए हमने अभी तक प्रतिबंध लगा रखे थे, लेकिन मजदूरों, मरीजों तथा अन्य लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही थी।

उन्होंने कहा कि इसलिए ही प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़े | लुधियाना ने पिछले साल ट्विटर पर रोमांटिक बातचीत में टॉप किया है- अध्ययन.

ठाकुर ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ही गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में बेरोकटोक आवाजाही की अनुमति दी गई थी।

उन्होंने कहा कि आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के तहत उन कोरोना मरीजों को दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं है, जो 10 दिन से पृथक रह रहे हैं और पिछले तीन दिन से उनमें कोई लक्षण भी नहीं है। ऐसे लोगों से एक और सप्ताह घरों में ही पृथक -वास में रहने को कहा जाएगा।

ठाकुर ने राज्य में पिछले 10-15 दिन से बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना वायरस के कुल 1,655 मरीज पृथक-वास में हैं, जो राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों का 45 प्रतिशत है।

उन्होंने कोरोना वायरस के मरीजों को पृथक-वास में रखने के मंत्रिमंडल के फैसले का बचाव भी किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)