Himachal Pradesh Budget 2024: हिमाचल प्रदेश के बजट पर बोले जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश का बजट लोगों को गुमराह करने वाला
Jairam Thakur

शिमला, 17 फरवरी:  भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किया गया बजट ‘‘झूठ बोलकर राज्य के लोगों को गुमराह करने’’ का प्रयास है. उन्होंने दावा किया कि इसमें समाज के किसी भी वर्ग को राहत का कोई प्रावधान नहीं किया गया है.

ठाकुर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पिछले बजट में घोषित 95 प्रतिशत योजनाओं पर कुछ भी नहीं किया गया है और फिर भी नई योजनाओं की घोषणा की गई है. ठाकुर नयी दिल्ली में होने के कारण शनिवार को विधानसभा में मौजूद नहीं थे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ठाकुर ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने कांग्रेस सरकार पर से विश्वास खो दिया है जो 2022 के विधानसभा चुनाव में किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही.’’

उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि किए गए वादों की गारंटी का बजट में कोई जिक्र नहीं है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 14 महीनों में 14,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. उन्होंने कहा कि केवल राहत पैकेज की घोषणा करना तब तक काफी नहीं है जब तक कि यह पीड़ित तक न पहुंच जाए और लागू न हो जाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)