शिमला, 16 नवंबर हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने शनिवार को तीन नगर परिषदों को नगर निगम जबकि दो नगर पंचायतों को नगर परिषद बनाने को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में छह नयी नगर पंचायत बनाने का भी फैसला किया गया। ये नगर पंचायत धर्मपुर, संधोल, भोरंज, बड़सर, कुनिहार और बंगाणा हैं।
मंत्रिमंडल ने नगर परिषदों हमीरपुर, ऊना और बद्दी को नगर निगम जबकि नगर पंचायत नादौन और जवाली को नगर परिषद बनाने को मंजूरी दी।
बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के अंतर्गत अतिरिक्त क्षेत्रों को शामिल करने को भी मंजूरी दी।
बैठक में मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का अतिरिक्त 'टॉप-अप कवर' प्रदान करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में बहुउद्देशीय कर्मचारियों का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह करने को भी मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत 2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली विधवा, निराश्रित अकेली महिला और दिव्यांग महिला को मकान निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल ने शिमला शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड के कार्यालय को शिमला से हमीरपुर स्थानांतरित करने पर भी मुहर लगाई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)