देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के एक दिन में अभी तक सबसे अधिक 327 नये मामले, एक की मौत
जियो

चंडीगढ़, चार जून हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे अधिक 327 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,000 पार कर गया। इसके अलावा राज्य में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन हरियाणा में पहले की तुलना में मामलों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके पहले बुधवार को 302 तो मंगलवार को 296 मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े | तेलंगाना में आज कोरोना के 127 नए मामले सामने आए : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 24 है जबकि संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,281 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की अवधि छह दिन जबकि संक्रमण से उबरने की दर घटकर 34.24 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़े | जम्मू और कश्मीर: कालाकोट इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड में एक आतंकी ढेर.

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुग्राम में अकेले कोविड-19 के 215 नये मामले सामने आये। जिसके बाद जिले में संक्रमण कुल मामले बढ़कर 1,410 हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को हरियाणा के जींद जिले में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति के मरने की सचना मिली है। जिले में संक्रमण से हुई यह दूसरी मौत है।

रोहतक में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। रोहतक में ही हरियाणा में कोविड-19 नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ ध्रुव चौधरी और उनकी बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नये मामलों में से 35 मामले फरीदाबाद से, 12 भिवानी, 11 रेवाड़ी, आठ-आठ करनाल और हिसार, सात पलवल, चार नूंह, तीन-तीन नारनौल और कैथल, दो-दो झज्जर और फतेहाबाद, एक-एक सिरसा, जींद और अंबाला के हैं।

राज्य में 2134 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1123 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)