जबलपुर, 16 अगस्त : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कोलकाता के एक अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और उसकी हत्या तथा वहां तोड़फोड़ के विरोध में यहां के चिकित्सकों द्वारा 17 अगस्त को आहूत हड़ताल पर शुक्रवार को राज्य सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Rape Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर एसिड अटैक पीड़िताओं ने निकाला कैंडल मार्च
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सर्राफ की खंडपीठ ने नरसिंहपुर जिले के अंशुल तिवारी द्वारा हड़ताल को चुनौती देने वाली याचिका पर भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के डीन, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन और अन्य को नोटिस जारी किए.
मामले की अगली सुनवाई कल होगी.