वेरावल, 23 फरवरी गुजरात पुलिस ने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल बंदरगाह के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव से 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर चालक दल के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जडेजा ने कहा, “एक गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीमों ने एक मछली पकड़ने वाली नाव पर उस समय छापा मारा जब वह वेरावल बंदरगाह के पास पहुंची। हमने 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और यह कहां से आई इसकी जांच की जा रही है। वेरावल में पंजीकृत नौका पर सवार चालक दल के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।”
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 350 करोड़ रुपये (7 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम) है।
सांघवी ने अपनी पोस्ट में कहा, “नशे के खिलाफ हमारे अभियान में एक और बड़ी सफलता। गुजरात पुलिस ने वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली तट पर सीलबंद पैकेट में रखी 350 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। तीन मुख्य आरोपियों समेत नौ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।”
मंत्री ने मादक पदार्थ के कारोबार के खिलाफ सफल अभियान के लिए गिर सोमनाथ पुलिस को भी बधाई दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)