IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 2 Scorecard, Tea Break: दूसरे दिन के चाय ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर बनाए 234 रन, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

आज दूसरे दिन के चाय ब्रेक तक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला रोमांचक स्थिति में है. दूसरे दिन के दूसरे सत्र के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 70 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं. जिसमें स्टीव स्मिथ 65 रन (149 गेंद) और ट्रैविस हेड 103 रन (118 गेंद) बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

क्रिकेट Naveen Singh kushwaha|
IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 2 Scorecard, Tea Break: दूसरे दिन के चाय ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर बनाए 234 रन, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर( शनिवार) से ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा (The Gabba) में खेला जा रहा है. पहले दिन, बारिश के कारण मैच के पहले दिन का खेल जल्दी ख़त्म करना पड़ा. पहले सत्र में खेल महज 13.2 ओवर ही संभव हो सका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए थे. आज दूसरे दिन के चाय ब्रेक तक,  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला रोमांचक स्थिति में है. दूसरे दिन के दूसरे सत्र के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 70 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं. जिसमें स्टीव स्मिथ 65 रन (149 गेंद) और ट्रैविस हेड 103 रन (118 गेंद) बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ट्रेविस हेड ने जड़ा ताबड़तोड़ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ का मिला भरपूर साथ

भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन सधी हुई गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर में 6 मेडन डालकर 51 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने 15.2 ओवर में 4 मेडन के साथ 58 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट हासिल नहीं हुआ. युवा गेंदबाज अकाश दीप ने 17.4 ओवर में 5 मेडन डालते हुए केवल 43 रन खर्च किए और अपनी किफायती गेंदबाजी से प्रभावित किया. नितीश कुमार रेड्डी ने 9 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 2 मेडन के साथ 35 रन दिए.

इससे पहले, उस्मान ख्वाजा ने 54 गेंदों पर 21 रन (3 चौके) बनाए लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. नाथन मैकस्वीनी ने 49 गेंदों में 9 रन (1 चौका) बनाए और बुमराह का दूसरा शिकार बने, जब उन्होंने विराट कोहली को कैच दे दिया. मार्नस लाबुशेन ने 55 गेंदों में 12 रन बनाए, लेकिन उनका संघर्ष भी ज्यादा लंबा नहीं चला. उन्हें नितीश कुमार रेड्डी ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया.

पहले दिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (19* रन, 47 गेंद) और नाथन मैकस्विनी (4* रन, 33 गेंद) ने संयमित शुरुआत की थी. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं ले सके. आकाश दीप ने 3.2 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर प्रभावित किया. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. आर. अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिला, जबकि हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेज़लवुड को शामिल किया गया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel