Hero MotoCorp ने पूर्व वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ को स्वतंत्र निदेशक किया नियुक्त
पूर्वाव युसेना चीफ बीएस धनोआ (Photo Credits: ANI/File)

नई दिल्ली: एक अक्टूबर देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पूर्व वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ (BS Dhanoa) को कंपनी के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है. धनोआ एक जनवरी, 2017 से 30 सितंबर, 2019 तक वायुसेना प्रमुख थे. हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि इसके अलावा संजय भान को वैश्विक कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. कंपनी ने कहा कि भान की नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से विस्तार और एकीकरण के लिए की गई है. Driving Licence से लेकर Credit-Debit Card और सरसों के तेल तक, आज से बदल गए ये 8 नियम

भान इससे पहले तीन दशक से अधिक से कंपनी में बिक्री, बिक्री बाद सेवा, विपणन और कलपुर्जा कारोबार क्षेत्रों में काम कर चुके हैं. कंपनी ने इसके अलावा कुछ अन्य बदलाव भी किए हैं. कंपनी के रणनीति, वैश्विक कारोबार और इमर्जिंग मोबिलिटी कारोबार इकाई (ईएमबीयू) के पूर्व प्रमुख रजत भार्गव को चेयरमैन तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में नवसृजित पद चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मालो ली मैसन को रणनीति प्रमुख नियुक्त किया गया है. अभी वह वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख थे.

इसके अलावा तीन संयंत्रों और वैश्विक कलपुर्जा केंद्र के प्रमुख रवि पिसिपति को संयंत्र परिचालन प्रमुख नियुक्त किया गया है. गुरुग्राम संयंत्र के प्रमुख महेश काइकिनी को मुख्य गुणवत्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)