भुवनेश्वर, 9 दिसम्बर : तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के अन्य 11 कर्मियों को ओडिशा विधानसभा में बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी गयी और सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में सदस्यों ने तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बुधवार दोपहर बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्वाह्न जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आभासी (वर्चुअल) माध्यम से सदस्यों के समक्ष जनरल रावत एवं अन्य के निधन का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘‘अत्यंत ही दुख के साथ सदन को यह सूचित करना पड़ रहा है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में आठ दिसम्बर 2021 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य 11 कर्मियों की असामयिक मौत हो गयी.’’
पटनायक ने जनरल रावत की देश की चार दशक से अधिक की सेवा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘जनरल रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक और कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.’’उन्होंने कहा कि जनरल रावत एवं अन्य सैन्यकर्मियों के निधन से देश को ‘अपूरणीय क्षति’ हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी उत्कृष्ट सेवा को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | हेलीकॉप्टर दुर्घटना: ओडिशा विधानसभा में जनरल रावत, 12 अन्य को श्रद्धांजलि दी गई
राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य सचेतक मोहन चरण माझी, कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य लक्ष्मण मुंडा ने मुख्यमंत्री के शोक प्रस्ताव का समर्थन किया. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एस. एन. पात्रो ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये सैन्यकर्मियों के सम्मान में सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी.