Kerala Rain: केरल के मध्य और उत्तरी जिलों में भारी बारिश, तीन की मौत

केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का दौर कुछ समय की शांति के बाद फिर शुरू हो गया है. मध्य और उत्तरी जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Kerala Rain: केरल के मध्य और उत्तरी जिलों में भारी बारिश, तीन की मौत
Death Representative (Photo Credit: PTI)

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई: केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का दौर कुछ समय की शांति के बाद फिर शुरू हो गया है. मध्य और उत्तरी जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है.

कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिले के अधिकारियों ने सोमवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी. यह भी पढ़ें: Kerala Rain: केरल के मध्य और उत्तरी जिलों में भारी बारिश, तीन की मौत

वहीं, मौसम विभाग ने नौ जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. इनमें एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कासरगोड, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर शामिल हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई.

वायनाड जिले के दो नाबालिग हादी और हशीर रविवार को ट्यूशन जाते समय संदिग्ध हालात में एक जलाशय में गिर गए। वहीं, त्रिशूर जिले में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि कासरगोड, वायनाड और कन्नूर जिले में राहत शिविर खोले गए हैं, जिसमें फिलहाल 38 लोगों को आश्रय दिया हुआ है.

उन्होंने बताया कि राज्य में पेड़ गिरने, घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचने के मामले भी आए हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने 23 से 26 जुलाई के बीच केरल के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change