भुवनेश्वर, 11 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी ने शनिवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में एक दबाव के रूप में केंद्रित हो सकता है।
भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में उत्तर ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में इसके बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों में ओडिशा के तटीय और उसके आस-पास के इलाकों में हवा की गति 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका के मद्देनजर मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे शनिवार की रात तक गहरे समुद्र से तट पर लौट आएं और मंगलवार तक समुद्र में न जाएं।
मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने रविवार को पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, ढेंकनाल, जाजपुर और भद्रक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा गंजम, बालासोर, नयागढ़, अंगुल, बौध, संबलपुर, सुबरनापुर, बोलांगीर और मयूरभंज जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार को अंगुल, देवगढ़, क्योंझर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सुंदरगढ़, बारगढ़, बोलांगीर और सुबर्णापुर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)