Cyclone Tauktae: मुंबई में भारी बारिश की संभावना, पालघर में दो लोगों की और ठाणे में एक की मौत

अधिकारियों के अनुसार, भीषण चक्रवाती तूफान से संबंधित अलगग-अलग घटनाओं में पास के पालघर में दो लोगों की और ठाणे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बीएमसी ने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे और शाम साढ़े पांच बजे के बीच जब चक्रवात मुंबई तट के करीब से होते हुए गुजरात की ओर बढ़ा तब दक्षिणी मुंबई में कोलाबा में 189 मिमी और सांताक्रुज में 194 मिमी वर्षा दर्ज की गयी.

चक्रवात I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) के बाद मंगलवार को मुंबई (Mumbai) और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. बृहन्मुंबबई महानगरपालिका (BMC) ने इस बारे में बताया. बीएमसी ने सुबह सात बजे जारी आईएमडी के पूर्वानुमान का जिक्र करते हुए बताया कि बारिश के साथ शहर में 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.  Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से 6 लोगों की मौत, 9 घायल

अधिकारियों के अनुसार, भीषण चक्रवाती तूफान से संबंधित अलगग-अलग घटनाओं में पास के पालघर में दो लोगों की और ठाणे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बीएमसी ने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे और शाम साढ़े पांच बजे के बीच जब चक्रवात मुंबई तट के करीब से होते हुए गुजरात की ओर बढ़ा तब दक्षिणी मुंबई में कोलाबा में 189 मिमी और सांताक्रुज में 194 मिमी वर्षा दर्ज की गयी.

नगर निगम ने इससे पहले बताया था कि 114 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मुंबई और पास के इलाकों में सोमवार को तेज बारिश की संभावना है. पुलिस ने बताया कि पास के पालघर जिला में सोमवार को वालिव इलाके में एक ऑटो पर पेड़ टूटकर गिर जाने से ऑटो चालक की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा वालिव इलाके में ही तेज हवाओं के कारण एक घर की छत का हिस्सा ढह जाने से उसकी चपेट में आकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.

पुलिस ने बताया कि ठाणे में भारी बारिश के कारण कशिमिरा इलाके में एक मकान पर पेड़ गिर जाने के कारण 75 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि ठाणे में मंगलवार को तड़के लोकपुरम इलाके में एक मकान के परिसर में ऊंची दीवार ढह गयी, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि नुआपाड़ा समेत कई इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गये जिससे छह कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\