देश की खबरें | राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा

जयपुर, 28 जुलाई राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश जबकि अन्य स्थानों पर गजर के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बीती रात भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण कई शहरों और कस्बों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है।

प्रांतीय राजधानी जयपुर में शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर रूक-रूक हो रही बारिश से कारण हुए जलभराव से यातायात जाम हो रहा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकतर भागों में बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को भी पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश जारी रहने की संभावना है।

प्रवक्ता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अलवर, जयपुर, सीकर, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा वषा्र सिरोही के माउंट आबू में 14 सेंटीमीटर हुई जबकि राजसमंद के रेलमगरा में 12 सेंटीमीटर, जोधपुर फलोदी में 11, जयपुर के कोटपूतली में 10, और अलवर के बहरोड तथा श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)