भुवनेश्वर, 20 सितंबर ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई तथा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मानसून के बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तथा कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण राज्य में भारी बारिश हुई।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन 23.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 242 फीसदी अधिक है। अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।
पिछले 24 घंटों में कोरापुट जिले में मूसलाधार बारिश हुई है। शहर में सबसे अधिक 168 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नंदपुर (137 मिमी), सिमलिगुडा (103 मिमी) और जयपोर (100.8 मिमी) का स्थान रहा।
एक अधिकारी ने बताया कि बारिश से जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य के दक्षिणी क्षेत्र के अलावा, कटक और भुवनेश्वर सहित तटीय और आंतरिक जिलों में भी अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।
मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कालाहांडी, कंधमाल, सोनपुर, बोलांगीर, बौध, संबलपुर, अंगुल, बारगढ़ और झारसुगुड़ा के लिये भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता भक्त रंजन मोहंते ने कहा कि फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, हीराकुड बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)