मुंबई, 21 जुलाई मुंबई में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और शहर एवं इसके उपनगरों में यातायात अवरूद्ध हो गया।
शहर के ज्यादातर हिस्सों और उपनगरों में भारी बारिश हुई, जिससे अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर तथा चेंबूर जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि सायन में जलभराव हो जाने के चलते दोपहर में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (बेस्ट) ने 12 से अधिक मार्गों पर बसों का मार्ग परिवर्तित किया।
इसके अलावा, जलभराव के कारण अंधेरी सब-वे यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
रेलवे अधिकारियों ने दावा कि पश्चिमी, मध्य और हार्बर लाइन पर ट्रेनें सामान्य रूप से परिचालित हुईं, जबकि यात्रियों ने ट्रेन सेवाओं में 10 से 15 मिनट तक की देरी की शिकायत की है।
एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा दोपहर एक बजे जारी की गई चेतावनी के अनुसार, अगले तीन से चार घंटों में मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह आठ बजे तक, पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान 30 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई।
नगर निकाय के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान पूर्वी उपनगर में 29.90 और पश्चिमी उपनगर में 27.49 मिमी बारिश हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)