Mumbai Rain: मुंबई में हो रही है भारी बारिश, लोकल ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित, एनडीआरएफ दल तैनात

मुंबई में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी रही, जिससे मध्य रेलवे नेटवर्क के कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. सुबह कुछ इलाकों में महज एक घंटे में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई.

Mumbai Rains (Photo: @DDNewslive)

मुंबई, 22 जुलाई मुंबई में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी रही, जिससे मध्य रेलवे नेटवर्क के कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. सुबह कुछ इलाकों में महज एक घंटे में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई.अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अ‍वधि में मुंबई में औसतन 135 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस अ‍वधि में पूर्वी मुंबई में 154 मिलीमीटर और पश्चिमी मुंबई में 137 मिलीमीटर बारिश हुई.

मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठने के पूर्वानुमान के बीच शहर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तीन दल तैनात किए गए हैं.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटे के लिए ‘‘शहर और उसके उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश, कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने’’ का अनुमान जताया है. ये भी पढ़े :CBD Belapur Waterfall: नवी मुंबई में सीबीडी बेलापुर के पास झरने पर फंसे करीब 50 पर्यटक, मानव श्रृंखला बनाकर ऐसे बचाया गया, देखें वीडियो

मालाबार और मुलुंद हिल में सुबह छह बजे से सात बजे के बीच 34 मिलीमीटर, भांडुप में 29 मिलीमीटर, वडाला ईस्ट में 24 मिलीमीटर और वर्सोवा में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

पश्चिमी रेलवे ने कहा कि सोमवार सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हुईं. हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि रेलगाड़ियां पांच से 10 मिनट की देरी से चल रही थीं.मध्य रेलवे ने भी बताया कि सभी चार गलियारों पर लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं. हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि सिग्नल में दिक्कत के कारण सुबह व्यस्त समय के दौरान कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ.

एक यात्री ने बताया, ‘‘कई यात्री पटरियों पर पैदल चल रहे हैं, क्योंकि ट्रेन काफी लंबे वक्त से रुकी हुई हैं.’’इससे एक दिन पहले, मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, विमानों का मार्ग बदलना पड़ा और दादर तथा माटुंगा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुईं.मुंबई में रविवार से लगातार जारी बारिश के कारण मीठी नदी उफान पर है.

महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में कोंकण और विदर्भ क्षेत्र में सप्ताहांत से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसके परिणामस्वरूप, मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में एनडीआरएफ दल तैनात किए गए हैं.एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने मानसून के कारण वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर और पवई (मुंबई), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलुन (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली, सातारा में एनडीआरएफ दलों को तैनात किया है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\