देश की खबरें | गुजरात में भारी बारिश, भरूच में दो घंटे में हुई 120 मिमी बारिश

अहमदाबाद, दो सितंबर गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई और भरूच शहर में शाम चार बजे से छह बजे के बीच 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। सोमवार की बारिश दो दिन के विराम के बाद हुई। पिछले सप्ताह राज्य में बहुत भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण व्यापक बाढ़ आ गई थी।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिन में दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, डांग और नवसारी जिलों में भारी बारिश हुई और तापी जिले के सोनगढ़ और व्यारा तालुकाओं एवं डांग के वघई में शाम छह बजे तक 12 घंटे की अवधि में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई।

एक अधिकारी ने बताया, "भरूच शहर में शाम चार बजे से छह बजे के बीच 120 मिमी बारिश हुई। नवसारी जिले में पूर्णा और अम्बिका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और 'हाई अलर्ट' जारी किया गया है। राज्य में 10 नदियां और 132 जलाशय खतरे के निशान से ऊपर हैं।"

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार सुबह तक छोटा उदयपुर, नर्मदा और सूरत जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्याधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है। अगले तीन दिन के दौरान राज्य भर में व्यापक बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है, शनिवार तक कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है।

ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य के 206 जलाशयों में पानी उनकी कुल क्षमता का 79 प्रतिशत है।

राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने वडोदरा का दौरा किया और पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की।

अधिकारी ने कहा, "भारी बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों में वडोदरा में बाढ़ग्रस्त इलाकों से कुल 20,000 लोगों को निकाला गया है और 6,330 लोगों को बचाया गया।"

उन्होंने कहा कि सरकार ने शहर में 64,360 प्रभावित व्यक्तियों को 1.76 करोड़ रुपये और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 84,970 प्रभावित व्यक्तियों को 56 लाख रुपये दिए हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "9,768 परिवारों को घरेलू सहायता के रूप में कुल 2.44 करोड़ रुपये वितरित किए गए। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सड़क एवं भवन विभाग के अंतर्गत कुल 3,610 किलोमीटर लंबी सड़कें पिछले सप्ताह बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इनकी मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस कार्य में कुल 466 टीम और लगभग 6,487 श्रमिक लगे हुए हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)