दिल्ली में भारी बारिश, बीते चार साल में अगस्त में अधिकतम तापमान सबसे कम रहा
Representational Image | PTI

नयी दिल्ली, 29 अगस्त: दिल्ली में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया अधिकतम तापमान पिछले चार वर्षों में अगस्त का सबसे कम तापमान रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला ने सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 77.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.

आईएमडी ने बताया कि लोधी रोड स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 92.2 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि रिज में 18.2 मिमी, पालम में 54.5 मिमी और आयानगर में इसी अवधि के दौरान 62.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी के मापदंडों के अनुसार, 2.50 से 15.5 मिमी बारिश को हल्की वर्षा, 15.6 से 64.4 मिमी को मध्यम वर्षा, 64.5 से 115.5 मिमी को भारी वर्षा, 115.6 से 204.4 मिमी को बहुत भारी वर्षा और 204.5 मिमी से अधिक को अत्यंत भारी वर्षा माना जाता है.

अगस्त में अब तक दिल्ली में 378.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई - जो शहर में बीते 12 वर्षों में सर्वाधिक बारिश है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जलभराव के बारे में 60 शिकायतें मिली हैं. नजफगढ़ और मुंडका इलाकों में पानी निकालने का काम अभी भी जारी है.

मौसम विभाग को पेड़ों के उखड़ने के संबंध में भी लगभग 10 शिकायतें प्राप्त हुईं.

दिल्ली नगर निगम को जलभराव के संबंध में 16 कॉल और उखड़े हुए पेड़ों के संबंध में 10 कॉल प्राप्त हुईं. इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा.

आईएमडी ने शुक्रवार से आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 60 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)