देश की खबरें | ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की अनुमान

भुवनेश्वर/कोलकाता, आठ अगस्त बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले एक क्षेत्र के आकार लेने के कारण अगले तीन दिन में ओडिशा और इसके पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में बारिश होने का अनुमान है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि शनिवार को बना निम्न दाब क्षेत्र ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है।

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान इसके जोर पकड़ने और उत्तर-पश्चिम में ओडिशा व छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को सुबह तक कालाहांडी और रायगढ़ जिलों में कुछ स्थानों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है, जिसके तहत 200 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया जाता है।

पश्चिम बंगाल में इस मॉनसून के दौरान एक जून से अब तक 46 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। राज्य में मौसम संबंधी गतिविधियों के जोर पकड़ने का अनुमान है।

पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और इनके 65 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने का अनुमान है, जिसके चलते मछुआरों को बृहस्पतिवार को सुबह तक तट के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने सोमवार को खुर्दा, पुरी, रायगढ़, कालाहांडी, गजपति, गंजम, नयागढ़, कंधमाल, नवरंगपुर, मलकानगिरि और कोरापुट जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसके तहत भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)