Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट और अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू

कांग्रेस के बागी सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की विधानभा अध्यक्ष के नोटिसों को चुनौती देने वाली याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सोमवार यानि आज सुबह दस बजे से सुनवाई शुरू हुई है. उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार शाम स्थगित कर दी थी.

सचिन पायलट (Photo Credits-Facebook)

जयपुर, 20 जुलाई: कांग्रेस के बागी सचिन पायलट (Sachin Pilot) और 18 अन्य विधायकों की विधानभा अध्यक्ष के नोटिसों को चुनौती देने वाली याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) में सोमवार यानि आज सुबह दस बजे से सुनवाई शुरू हुई है. पायलट और कांग्रेस (Congress) के 18 अन्य विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिसों को चुनौती दी है.

याचिका में नोटिस को कांग्रेस की एक शिकायत के आधार पर चुनौती दी गई है. जिसमें पार्टी ने कहा था कि पार्टी व्हिप की अवज्ञा करने को लेकर विधायकों को राजस्थान विधानसभा की सदस्यता के लिये अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट खेमे को चार दिन की मिली राहत, अयोग्यता नोटिसों पर अगले सप्ताह तक नहीं होगी कार्रवाई

उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार शाम स्थगित कर दी थी.

Share Now

\