देश की खबरें | ‘सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए ‘स्वस्थ भारत’ जरूरी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए ‘स्वस्थ भारत’ को जरूरी बताते हुए सोमवार को कहा कि सरकार हर नागरिक के आरोग्य के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री यहां महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “सशक्त भारत के निर्माण के लिए स्वस्थ भारत जरूरी है। स्वस्थ भारत के लिए हर नागरिक की आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार हर स्तर पर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।”

आदित्यनाथ ने कहा कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना हो या फिर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह सभी स्वस्थ भारत के जरिये सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में बढ़ाए गए कदम हैं।

योगी ने इस अवसर पर 19 लाभार्थियों को वय वंदना कार्ड प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर जिले में सरकारी अस्पतालों में आईसीयू, डायलिसिस, सीटी स्कैन, कलर डॉपलर, एमआरआई, ब्लड बैंक, ब्लड कंपोनेंट यूनिट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कर रही है और इसका लाभ बड़े पैमानों पर नागरिकों को मिल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)