नयी दिल्ली, 26 दिसंबर जेनसोल इंजीनियरिंग को 225 मेगावाट की ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजनाओं के विकास के लिए एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) से 897 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है।
नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुजरात के कच्छ के रण में स्थित जीएसईसीएल सोलर पार्क (तीसरा चरण), खावड़ा में इस परियोजना को इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) माध्यम से विकसित किया जाएगा।
इस अनुबंध में 225 मेगावाट-एसी की ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजनाओं का विकास शामिल है।
एनटीपीसी आरईएल के साथ अनुबंध पर पिछले सप्ताह हस्ताक्षर किए गए।
तीन साल की अवधि के लिए परिचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) सहित इस परियोजना के लिए कुल बोली मूल्य लगभग 897.47 करोड़ रुपये है, जिसमें कर एवं शुल्क भी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)