जरुरी जानकारी | सस्ते आवास खंड के वित्तपोषण के लिए एचडीएफसी ने 1.1 अरब डॉलर का ‘सामाजिक ऋण’ जुटाया

नयी दिल्ली, पांच अगस्त आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने सस्ते आवास खंड की जरूरत को पूरा करने के लिए निवेशकों के गठजोड़ से करीब 1.1 अरब डॉलर (8,700 करोड़ रुपये) का ‘सामाजिक ऋण’ जुटाया है।

एचडीएफसी ने ‘सामूहिक सामाजिक ऋण सुविधा’ के तहत यह राशि बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिये जुटाई है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक वित्तपोषण से एचडीएफसी का सबसे बड़ी आवास ऋणदाता के रूप में मिशन और आगे बढ़ सकेगा। इस राशि का इस्तेमाल सस्ते मकानों के लिए कर्ज देने को किया जाएगा।’’

एचडीएफसी ने बयान में कहा, ‘‘यह भारत का सबसे बड़ा सामाजिक वित्त निर्गम, वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा सामाजिक कर्ज, भारत से बाहर पहला सामाजिक ईसीबी ऋण और आवास वित्त कंपनी/एनबीएफसी का भारत में सबसे बड़ा ईसीबी ऋण सौदा है।’’

एमयूएफजी बैंक लि. (एमयूएफजी) इस लेनदेन में प्रमुख सामाजिक ऋण संयोजक रहा। इसके अलावा वह मैंडेटेड लीड अरेंजर एंड बॉरोअर (एमएलएबी) भी रहा।

अन्य एमएलएबी और संयुक्त सामाजिक ऋण संयोजकों में सीटीबीसी बैंक, मिजोहू बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और सुमितोमा मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं।

एचडीएफसी लि. के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा, ‘‘गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के लिए किफायती आवास खंड काफी महत्वपूर्ण है। यह रियल एस्टेट क्षेत्र के साथ अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देने में भूमिका निभाता है, क्योंकि करीब 300 उद्योग इससे जुड़े हुए हैं। यह क्षेत्र पूंजी सृजन, रोजगार और आमदनी के अवसर भी उपलब्ध कराता है।’’

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)