जरुरी जानकारी | एचडीएफसी ने पात्र संस्थागत नियोजन आधार पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाये; वारंट, बांड जारी किये

नयी दिल्ली, 11 अगस्त आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने सिंगापुर सरकार और इनवेसको ओपेनहेइमर उेवलपिंग मार्केट्स फंड समेत पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

एचडीएफसी लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसके अलावा कंपनी ने गैर-परिवर्तनी डिबेंचर के जरिये 3,693 करोड़ रुपये जुटाये हैं। साथ ही उसने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के तहत 180 रुपये प्रति वारंट की दर से 1,70,57,400 वारंट जारी कर 307 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

यह भी पढ़े | UPSC NDA Admit Card 2020 Download: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे upsc.gov.in या upsconline.nic.in से करें डाउनलोड.

उसने कहा कि क्यूआईपी-2020 के लिये निदेशकों की समिति की मंगलवार को हुई बैठक में पात्र संस्थागत खरीदारों को प्रतिभूति जारी करने की अनुमति दे दी गयी।

एचडीएफसी ने कहा कि उसने 1,760 रुपये के भाव पर 5,68,18,181 इक्विटी शेयर जारी किये हैं। इसका कुल मूल्य 10,000 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़े | Fire Breaks Out at COVID-19 care centre in Vijayawada: विजयवाड़ा में कोविड-19 फैसिलिटी सेंटर में आग लगने से 7 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 50 लाख मुवाजा.

क्यूआईपी के तहत प्रस्तुत शेयरों में से जिन्हें पांच प्रतिशत से अधिक प्रतिभूति आबंटित किये गये हैं, उनमें सिंगापुर सरकार को 13.37 प्रतिशत (7,596,457 शेयर) और इनवेसको ओपन हाइमर डेवलपिंग मार्केट्स फंड को 5.54 प्रतिशत (3,148,882 शेयर) आबंटन शामिल हैं।

इसके अलावा एचडीएफसी ने 10-10 लाख रुपये अंकित मूल्य के 36,930 सुरक्षित विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी किये है। इस पर सालाना 5.40 प्रतिशत का ब्याज (कूपन दर) रखा गया है।

एनसीडी, एक्सिस बैंक, आईसीअईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मोर्गन स्टेनले आदि को आबंटित किये गये हैं।

साथ ही उसने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के तहत 180 रुपये प्रति वारंट की दर से 1,70,57,400 वारंट जारी कर 307 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

वारंटधारक प्रत्येक एक वारंट के बदले 2,165 रुपये के भाव पर एक इक्विटी शेयर ले सकते हैं। उन्हें यह सुविधा 36 मीने की मियाद 10 अगस्त, 2023 को समाप्त होने से पहले मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)