IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ी खुशखबरी, जोश हेजलवुड प्लेऑफ से पहले टीम से जुड़े
आरसीबी (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

लखनऊ, 25 मई: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंडियान प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रविवार को अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से जुड़ गये. आरसीबी को प्लेऑफ से पहले लीग चरण में मंगलवार को यहां अपना आखिरी मुकाबला खेलना है. हेजलवुड की वापसी से टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा.

यह भी पढें: SRH vs KKR, IPL 2025 68th Match Toss Winner Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कौनसी टीम जीत सकती हैं टॉस

भारत और पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल के एक सप्ताह तक निलंबित होने के बाद हेजलवुड  ऑस्ट्रेलिया लौट गये थे. वह इस दौरान वह कंधे की मामूली चोट से भी जूझ रहे थे. जिससे अब पूरी तरह से उबर चुके हैं. हेजलवुड ने आरसीबी की ओर से जारी वीडियो में कहा, ‘‘ यह निश्चित रूप से शानदार है कि मैं वापस आ गया हूं. घर पर कुछ सप्ताह बिताना अच्छा रहा. मैंने ब्रिस्बेन में गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सब कुछ अच्छा है. उम्मीद है कि फिर से गेंदबाजी शुरू कर पाउंगा। कल अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर उतरने का इंतजार है.’’ यह 34 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज ब्रिस्बेन में अभ्यास कर रहा था जो अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारी का हिस्सा है. उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी में रखा गया था.

आरसीबी ने भी हेजलवुड की प्रगति पर नजर रखा हुआ था. वह इस सत्र में 10 मैचों में 18 विकेट के साथ टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले मैच में 42 रन से मिली हार के बाद टीम को शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए अन्य मैचों के परिणामों के साथ मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)