SRH vs KKR, IPL 2025 68th Match Toss Winner Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कौनसी टीम जीत सकती हैं टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025 68th Match Toss Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) के 18वें संस्करण में आज फैंस के लिए एक कांटे की टक्कर की तैयार है. आज यानी 25 मई को टूर्नामेंट का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया था. यह भी पढ़ें: SRH vs KKR T20 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स पिछली बार के विजेता होने के बावजूद इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई. पिछले साल ट्रॉफी जीतने वाली केकेआर की टीम इस बार जल्दी ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. अब केकेआर इस मुकाबले को जीतकर सीजन का अंत अच्छे नोट पर करना चाहेगी, ताकि अगली बार मजबूत वापसी की तैयारी कर सके.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH vs KKR Head To Head)

आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद को महज नौ मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन में यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 80 रन से जीत मिली थी. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे. इन तीनों मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की थीं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी आखिरी जीत दर्ज की थी. सनराइजर्स हैदराबाद इस बार वापसी करना चाहेगी.

अरुण जेटली स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 12 मैच खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को आठ मुकाबलों में जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वोच्च स्कोर 266 रन रहा है. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस मैदान पर अब तक कुल 12 मैच खेले हैं. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को छह मुकाबलों में जीत मिली है और पांच मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिकस्त झेली है. कोलकाता नाइट राइडर्स का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 204 रन रहा है.

टॉस का महत्व

टाटा आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली में खेला जाएगा. अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इस मैदान पर तेज आउटफील्ड और छोटी बॉउंड्री होने की वजह से बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में मदद मिलती हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. ऐसे में गेंदबाज विकेट निकालने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट लगाते हैं. इस मैदान पर स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. इस स्टेडियम की पिच काली मिट्‌टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पिछले आईपीएल सीज़न में इस मैदान पर खेले गए मैचों में टॉस गवांने वाली टीम ने 62% मुकाबले जीते थे, जो टॉस की अहमियत को दर्शाता है.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स में कौन होगा टॉस का बॉस? (SRH vs KKR Toss Winner Prediction)

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए पिछले 11 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ टॉस जीते हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल तीन टॉस जीते हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टॉस जीत सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.

नोट: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.