नयी दिल्ली, 29 सितंबर हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म के एक पखवाड़े बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत 19 वर्षीय युवती के शव को मंगलवार को उत्तरप्रदेश ले जाया गया है । पुलिस ने इस बारे में बताया ।
इससे पहले दिन में पीड़िता के पिता और चचेरे भाई सफदरजंग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए । शाम में वहां पर भीम आर्मी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंच गए ।
यह भी पढ़े | Congo Fever in Palghar: कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के पालघर में कांगो बुखार का खतरा, अलर्ट जारी.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तरप्रदेश पुलिस अस्पताल से पीड़िता के शव को लेकर गयी है । उनके पिता और चचेरे भाई भी उत्तरप्रदेश चले गए हैं।’’
दो सप्ताह पहले उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गयी। उसके निधन के बाद रोष उत्पन्न हुआ कई जगह प्रदर्शन किए गए और इंसाफ की मांग की गयी।
यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत.
दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ काफी बर्बरता की । आरोपियों ने पीड़िता की जीभ भी काट दी। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
पीड़िता को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल लाया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)