Hathras Gangrape Case: सफदरजंग अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गयी
राष्ट्रीय राजधानी में सफदरजंग अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई युवती की मौत हो जाने पर कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. अस्पताल के बाहर प्रदर्शनकारियों एवं पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई.
नयी दिल्ली, 29 सितंबर. राष्ट्रीय राजधानी में सफदरजंग अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई युवती की मौत हो जाने पर कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. अस्पताल के बाहर प्रदर्शनकारियों एवं पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई.
एक पखवाड़ा पहले इस युवती से सामूहिक बलात्कार किया गया था। युवती ने बलात्कार के प्रयास का जब विरोध किया था, तो आरोपियों ने उसकी गला घोंटने की कोशिश की थी और इसी क्रम में उसकी जीभ बुरी तरह कट गयी थी। इस संबंध में चार आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. यह भी पढ़ें-Hathras Gang Rape Case: उत्तर प्रदेश में हाथरस गैंगरेप रेप पीड़िता की जीभ काटने की रिपोर्ट गलत- डीएम
पीड़िता को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उसे वहां से यहां सफदरजंग अस्पताल लाया गया था.