Hathras Gang Rape Case: उत्तर प्रदेश में हाथरस गैंगरेप रेप पीड़िता की जीभ काटने की रिपोर्ट गलत- डीएम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

नई दिल्ली, 29 सितंबर. देश में हाथरस गैंगरेप पीड़िता (Hathras Gang Rape Case) की मौत को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. हर तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. लगातार सूबे की योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. अच्छी खबर यह है कि पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में खबर आई कि हाथरस गैंगरेप पीड़िता की जीभ काट दी गई थी. हालांकि इस रिपोर्ट को हाथरस डीएम ने सिरे से खारिज कर दिया है.

बता दें कि जिले के डीएम प्रवीण लक्षकार ने बतया कि पीड़िता की जीभ काटने की खबर पूरी तरह से गलत है. साथ ही इस मामले में फास्टट्रैक कोर्ट के जरिए सभी आरोपियों को जल्द से ही जल्द सजा दिलाई जाएगी. इस मामले में राज्य की बीजेपी सरकार की तरफ से एससी-एसटी एक्ट के तहत 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा हुई है. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape: उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई लड़की की दिल्ली एम्स में मौत

गौरतलब है कि हाथरस जिले एक गांव में 14 सितंबर को 19 वर्षीया लड़की को खेत में ले जाकर दरिंदगी को अंजाम दिया. पीड़िता अपनी माँ के साथ जानवरों के लिए चारा लाने गई थी. इस मामले के बाद पीड़िता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट यह भी है कि आरोपियों ने उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी. लेकिन आज पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.