देश की खबरें | हरियाणा : दो युवकों ने किशोरी से बलात्कार किया, एक गिरफ्तार

रेवाड़ी, तीन नवंबर जिले में खोल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि खोल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है।

चौदह साल की बच्ची की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, एक नवंबर की रात करीब 11.30 बजे उसकी बेटी के शौचालय जाने पर एक पड़ोसी उसके घर में घुसा।

महिला ने कहा ‘‘युवक ने मेरी बेटी का मुंह दबाया और उसे पास के एक बंद घर में ले गया जहां उसका साथी पहले से मौजूद था। दोनों ने मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। दोनों आरोपी मेरी बेटी को अकेली छोड़कर भाग गए। वह किसी तरह घर पहुंची और मुझे घटना के बारे में बताया।’’

शिकायत के बाद बुधवार को खोल थाने में दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, धमकी देने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

खोल पुलिस थाने के एसएचओ, निरीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘हमने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जो पीड़िता का पड़ोसी है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। वह भी उसी गांव का निवासी है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)