देश की खबरें | हरियाणा पुलिस निरीक्षक, बिचौलिया रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़, 11 अप्रैल हरियाणा के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने हिसार में एक पुलिस निरीक्षक और ताप बिजली संयंत्र के एक कर्मचारी को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पुलिस निरीक्षक की पहचान उमेद सिंह के तौर पर हुई है, जो जिला पुलिस हांसी में आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में पदस्थ था। सह-आरोपी की पहचान शिव कुमार के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि कुमार के शिकायकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायतकर्ता हिसार जिले के धरमखेड़ी गांव का निवासी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ निरीक्षक उमेद सिंह और शिव कुमार को सुनील कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायत के अनुसार शिव कुमार के जरिए आरोपी पुलिस अधिकारी हांसी थाने में दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता को बरी करने की एवज में सात लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सह-आरोपी शिव कुमार पिछले महीने साढ़े पांच लाख रुपये ले चुका था। इसके बाद शिकायकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। तथ्यों की पड़ताल करने के बाद एक दल ने जाल बिछाया गया और निरीक्षक की ओर से शिव कुमार को एक लाख रुपये रिश्वत स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया।’’

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य गवाह की मौजूदगी में शिव कुमार के पास से रिश्वत के तौर पर ली गई राशि बरामद की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)