अंबाला, 24 जुलाई हरियाणा पुलिस ने अंबाला छावनी के निकट गांव बेबील से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि टीम ने शनिवार रात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें शशांक पांडे, साहिल उर्फ बग्गा, अश्विनी उर्फ मनीष और बंटी हैं। आरोपियों में से एक शशांक गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन अंबाला के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गांव बेबील के श्मशान घाट के पास से पकड़ा गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।''
पुलिस ने रविवार को उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। मामले में आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)