चंडीगढ़, नौ नवंबर हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए बुधवार को जारी मतदान में दोपहर डेढ़ बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
हरियाणा के नौ जिलों अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों के 57 ब्लॉकों में जिला परिषद के 158 और पंचायत समिति के 1,244 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है।
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
इन नौ जिलों में 5,963 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और दूसरे चरण में मतदान के लिए 48,67,132 मतदाता पंजीकृत हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुल मतदान केन्द्रों में से 976 संवेदनशील और 1,023 अतिसंवेदनशील हैं।
सरपंच और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)