जींद, 17 अगस्त हरियाणा के जींद में एक सप्ताह पहले एक सड़क हादसे में घायल हुई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना एक सप्ताह पहले पुराने बिजली घर के निकट हुई थी।
संत नगर के रहने वाली मृतका के पिता सुशील ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया की उनकी 16 वर्षीय बेटी ग्रविता 11वीं की छात्रा थी और सात अगस्त को किताब लेने गई थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसी दौरान तेज रफ्तार टेम्पो ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पिता ने बताया कि उनकी बेटी को पहले पीजीआई रोहतक ले जाया गया लेकिन हड़ताल होने के कारण उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर थाना पुलिस ने सुशील की शिकायत पर फरार अज्ञात छोटा हाथी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY