चंडीगढ़, 17 सितंबर जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने पिछले सप्ताह कुरूक्षेत्र के पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज के लिए बृहस्पतिवार को माफी मांगी ।
दिग्विजय चौटाला की पार्टी का राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन है।
इससे पहले उनके बड़े भाई और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 10 सितंबर को प्रदर्शन के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की थी।
जजपा नेता ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि वह किसान परिवार से आते हैं और उनकी भावनाओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
यह भी पढ़े | हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा ‘नाटक’, मोदी सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया: कांग्रेस.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम किसानों से माफी मांगते हैं, जिन पर लाठीचार्ज किया गया।’’
जजपा नेता ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज में उपमुख्यमंत्री की कोई भूमिका नहीं है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY