BJP Rajya Sabha MP Ashok Gasti Dies Due To Coronavirus: संक्रमित बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
बीजेपी MP अशोक गास्ती का निधन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती (Rajya Sabha MP Ashok Gasti) का इलाज के दौरान निधन हो गया. अशोक गास्ती कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज बेंगलुरु के अस्पताल में चल रहा था. अशोक गास्ती 2 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद इलाज के अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहीं उनके निधन पर बीजेपी में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गास्ती के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, उन्हें समाज के गरीब और हाशिए के तबके को सशक्त बनाने का जुनून था. इस दुखद घड़ी ने उनके परिजनों के साथ मेरी संवेदना है,

बता दें कि अशोक गास्ती इसी साल 22 जुलाई को कर्नाटक से बीजेपी के नेता अशोक गास्ती राज्यसभा सदस्य चुने गए थे . 55 साल के अशोक गास्ती पेशे से वकील थे. अशोक गास्ती कर्नाटक बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उन्होंने 18 साल की उम्र में ही बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था. अशोक गास्ती नाई समुदाय से थे. कर्नाटक में उनका गृह जिला रायचूर है.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि कर्नाटक में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 9,366 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,94,356 हो गई. वहीं 93 और लोगों की मौत के बाद इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 7,629 लोगों की जान जा चुकी है. गुरुवार को 7,268 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. नए मामलों में से 3,799 मामले अकेले बेंगलुरु अर्बन क्षेत्र से आए हैं. 17 सितंबर की शाम तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,94,356 हो गई। वहीं 7,629 लोगों की मौत हुई है और अब तक 3,83,077 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.