देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के एक दिन में अभी तक सबसे अधिक 302 नये मामले
जियो

चंडीगढ़, तीन जून हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे अधिक 302 नये मामले सामने आये। इन नये मामलों में से 229 राज्य के तीन सबसे अधिक प्रभावित जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत से सामने आये।

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुग्राम में अकेले कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आये।

यह भी पढ़े | दक्षिण-पूर्व नोएडा में आज रात महसूस किए गए भूकंप के झटके : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इससे एक दिन पहले, मंगलवार को हरियाणा में 296 नये मामले सामने आये थे।

302 नये मामलों के साथ ही हरियाणा में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,954 हो गए जबकि अकेले गुरुग्राम में कुल मामले 1,195 हो गए।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Polls 2020: बीजेपी को घेरने के लिए कर्नाटक में कांग्रेस-JDS मिला सकती है हाथ.

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नये मामलों में से 69 मामले फरीदाबाद से, 28-28 मामले सोनीपत और नरनौल से, 10 करनाल से, आठ-आठ मामले अंबाला और हिसार से, सात रोहतक से, छह नूह से, एक एक कैथल, कुरुक्षेत्र, भिवानी, फतेहाबाद, पानीपत और पंचकूला से सामने आये।

राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 1,842 है जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि 1089 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 23 है।

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही राज्य में ठीक होने की दर रविवार को 50.12 प्रतिशत से कम होकर 36.87 प्रतिशत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)