चंडीगढ़, चार मई कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरियाणा सरकार द्वारा पाबंदियों में रियायत दिए जाने के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में लोग बाजारों में नजर आए और प्रशासन के सामने सामाजिक दूरी बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार, संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर आरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले इलाकों की दुकानों को दिन में खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक राज्य में शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय नहीं लिया है।
अधिकारियों के अनुसार ,सरकार ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे इस बात पर फैसला लें कि भीड़ से बचने के लिए सम-विषम आधार पर या एक दिन छोड़कर दुकानें खुलने की इजाजत दी जाए।
हिसार में राजगुरु मार्केट, नागोरी गेट, मोती बाजार, तालकी गेट, बाजार वकीला जैसे मुख्य बाजारों में दुकानें खुली रहीं। कई लोगों ने मास्क पहन रखे थे जबकि कई ने अपना चेहरा कपड़े से ढंक रखा था।
कैथल में भीड़ से बचने के लिए सोमवार को सम-विषम आधार पर दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया जिसके चलते विषम संख्या वाली दुकानें खुली मिलीं।
कुछ स्थानों पर, सैलून, स्टेशनरी और कपड़ों की दुकानें भी खुली थीं। भीड़ ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी।
पाबंदियों में ढील मिलते ही कुछ स्थानों पर बाजारों में भीड़ जमा होने की खबर मिलने पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘‘लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए, साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना चाहिए। लोगों को सामाजिक दूरी के नियम लागू करने के लिए पुलिस वालों का इंतजार नहीं करना चाहिए।’’
चंडीगढ़ में शहर प्रशासन ने सम-विषम फॉर्मूले का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बाजारों में दुकानें खोलने की अनुमति दे दी। प्रशासन ने तीन मई की आधी रात से कर्फ्यू हटा लिया, लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)