जींद, 18 जून हरियाणा के जींद में कथित तौर पर कर्जदाताओं की मारपीट तथा धमकी से परेशान एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शहर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर दो फाइनेंसर (कर्जदाताओं) के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, मारपीट करने समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जैन नगर निवासी सतीश (48) कबाड़ की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
जानकारी के मुताबिक, सतीश अपनी साइकिल बेचकर शनिवार दोपहर बाद कर्जदाता की राशि देने घर से निकले थे। शाम को वह शहर रेलवे स्टेशन के निकट बेसुध हालात में पाये गए।
परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर रविवार दोपहर को सतीश की मौत हो गई।
रविवार को शहर थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि मृतक की पत्नी बीना ने पुलिस को दी शिकायत में कर्जदाता प्रवीण रेढू तथा विकास रेढू पर मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
बीना का आरोप है कि उनके पति ने कर्जदाताओं से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)