Haryana: पढ़ाई को लेकर टोकती थी बड़ी बहन, भाई ने गला दबाकर कर दी हत्या
हरियाणा के फरीदाबाद में एक किशोर ने पढ़ाई के लिए टोकने पर कथित रूप से अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी.
फरीदाबाद (हरियाणा), दो जून: हरियाणा के फरीदाबाद में एक किशोर ने पढ़ाई के लिए टोकने पर कथित रूप से अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद के अगवानपुर स्थित ओम इनक्लेव में प्रियांशु (19) ने कथित तौर पर गला दबाकर अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी. Haryana: फरीदाबाद में 10वीं कक्षा की छात्रा ने पड़ोसी पर बलात्कार का आरोप लगाया.
पुलिस के अनुसार, वारदात के दिन आरोपी का परिवार शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गया था. पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और उत्तराखंड के मसूरी चला गया ताकि किसी को उस पर शक न हो. इसने कहा कि अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 12वीं की परीक्षा दी थी और वह पढ़ाई में कमजोर था इसलिए उसकी बहन हमेशा पढ़ने के लिए कहती रहती थी, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)