विदेश की खबरें | हैरिस राष्ट्रपति बनना चाहती हैं : ट्रंप

वाशिंगटन, तीन नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि कमला हैरिस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनाना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि यह कारण ‘पर्याप्त’ है जिसके चलते वे उनके प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में मतदान नहीं करें।

राष्ट्रपति पद का चुनाव मंगलवार को होने वाला है। इसकी पूर्वसंध्या पर चुनावी नजरिये से अहम विस्कोंसिन राज्य के केनोशा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘ वह बहुत शानदार महिला हैं, वह पहली महिला राष्ट्रपति बनना चाहती हैं। मैं ऐसा नहीं मानता। मैं ऐसा नहीं मानता, आप जानते हो, यह एक वाजिब कारण है कि सोए हुए जो के पक्ष में भी मतदान नहीं करें, सही? आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं।’’

यह भी पढ़े | US Presidential Election 2020: उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में उनके पैत्रिक गांव ‘थुलसेंथिरापुरम में की गई पूजा-अर्चना, पोस्टर भी लगाए गए.

उन्होंने कहा, ‘‘बाइडेन और कमला! क्या कोई जानता था कि यह कमला कौन हैं?’’

ट्रंप ने दावा किया कि अगर 77 वर्षीय बाइडेन मंगलवार को होने वाला चुनाव जीतते हैं , तो उनके साथ उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैरिस कुछ महीनों में ही राष्ट्रपति का पद हासिल कर लेंगी।

यह भी पढ़े | US Presidential Elections 2020: चुनावों के बाद अराजकता की आशंका से डरे हुए हैं अमेरिकी मतदाता निखिला नटराजन  .

उल्लेखनीय है कि जमैका मूल के पिता और भारतीय मूल की मां की संतान 56 वर्षीय कमला हैरिस पहली भारतीय मूल की और अश्वेत महिला हैं जिन्हें अमेरिका की प्रमुख पार्टी ने उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।

फ्लोरिडा में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कैलिफोर्निया से सीनेटर हैरिस के कट्टर वाम समूह की सदस्य होने का दावा किया।

इससे पहले आयोवा में उन्होंने कमला नाम का भी मजाक उड़ाया था। हैरिस ने ट्रंप पर जानबूझकर उनके नाम का गलत उच्चारण करने का आरोप लगाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)