देश की खबरें | हरिद्वार कुंभ तय मुहूर्त पर ही होगा- अखाड़ा परिषद

हरिद्वार, 17 जुलाई साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने शुक्रवार को कहा कि कुंभ के मुहूर्त को किसी भी स्थिति में टाला नहीं जा सकता और आगामी कुंभ मेला वर्ष 2021 में ही तय तिथि के अनुसार होगा।

यहां श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा में संवाददाताओं से बात करते हुए महाराज ने कहा, ‘‘जब हर की पैड़ी पर गंगा नदी में अमृत की बूंदे गिरी थीं तो वह तिथि वर्ष 2021 के अप्रैल में ही पड़ती है और कुंभ के मुहूर्त को किसी भी स्थिति में टाला नहीं जा सकता है। इसलिए कुंभ अपने तय समय पर ही होगा।’’

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: सुमित्रा देवी कास्डेकर बीजेपी में शामिल हुईं : 17 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

हालांकि, कोरोना संकट के कारण बदली परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होंने कहा कि नई परिस्थितियों के अनुसार समय आने पर कुंभ के आयोजन के स्वरूप पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज कोरोना वायरस के कारण परिस्थिति बदल गयी हैं और यदि यही परिस्थिति कुंभ के आयोजन के समय भी रही तो कुंभ के स्वरूप में परिवर्तन भी किया जा सकता है।’’

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: मानेसर की रिसॉर्ट में पहुंची SOG की टीम, यहीं ठहरे हैं सचिन पायलट समर्थक विधायक.

महाराज ने कहा कि आगे की परिस्थितियों के अनुसार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सभी तेरह अखाड़े बैठक करेंगे और सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुंभ बारे में उनकी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत हुई है और वह जल्द ही कुंभ के बारे में बैठक करने के लिए अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों को देहरादून बुलाएंगे या फिर खुद हरिद्वार आएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)